छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2022, सभी सिलेबस, Previous Question Papers | Cg Shikshak Bharti 2022
Cg Shikshak Bharti 2022 - कुछ ही दिनों में छत्तीसगढ़ प्रदेश में 12489 पदों पर Shikshak Bharti होने वाली है, जिसे आप अच्छी तरह से जानते है छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल याने की Cgvyapam द्वारा यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी । इस ब्लॉग लेख के नीचे पोस्ट में आपको सभी Cg Shikshak Bharti Syllabus 2022 PDF और 2019 का डाऊनलोड लिंक मिलेगा जो CG Vyapam द्वारा इन भर्ती परीक्षायें के लिए जारी किया है, साथ ही आपको 2019 में जो Shikshak Bharti Pariksha हुई थी उसका सभी सेट्स के प्रश्न पत्र मतलब की Cg Shikshak Bharti Previous Question Papers सभी पदों का इस ब्लॉग लेख पर एक साथ मिलेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के बाद प्रदेश में पहली बार वर्ष 2019 लगभग 14,580 पदों पर Cg Shikshak bharti हुई थी अब 6 सितंबर 2022 को कैबिनेट बैठक के बाद फिर से प्रदेश में 12,489 पदों पर Cg Shikshak Bharti 2022 के लिए मुहर लग गयी है घोषणा के अनुसार प्रदेश में लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत आगमी दिनों में 6,285 पदों पर Cg Sahayak Shikshak Bharti, 5,772 पदों पर Cg Shikshak Bharti 2022 एवं 432 पदों पर Cg Vyakhyata Shikshak Bharti होगी ।
CG Shikshak Bharti 2022 Details
CG Shikshak Bharti 2022 Short Naam
छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत आगमी दिनों में जो विभिन्न पदों पर Cg Shikshak Bharti 2022 होने वाली है उन पदों के लिए आयोजित होने वाले परीक्षा का नाम छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ( Cgvyapam ) द्वारा निम्नलिखित रूप से नाम दिया जाएगा :-
CG व्यापम द्वारा शिक्षकों के करीब 12,489 पदों के लिए भर्ती निकालने वाली हैं । उन सभी उम्मीदवारों जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले है, की मदद करने के लिए, हमारी टीम ने CG Shikshak Bharti 2022 से संबंधित सिलेबस 2022 एवं सिलेबस 2019 के साथ सभी पदों से संबंधित 2019 के प्रश्न पत्र के पीडीएफ लिंक लिस्ट नीचे के लेख में दिए है जिसे आप केवल एक क्लिक में डाऊनलोड कर सकते है :-
CG Shikshak Bharti Syllabus Pdf 2019 Links
CG Shikshak Bharti 2022 Syllabus Pdf Links
CG Shikshak Pariksha Question Papers Pdf 2019 Links
1. लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत व्याख्याता (वाणिज्य, भौतिकी, रसायन , जिव विज्ञान,गणित)(ई एवं टी संवर्ग) भर्ती परीक्षा SELA19
1.1 गणित
1.2 भौतिकी
1.3 रसायन
1.4 जिव विज्ञान
1.5 वाणिज्य
2. लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत शिक्षक (व्यायाम,गणित,अंग्रेजी,जिव विज्ञान, एवं कृषि )(ई एवं टी संवर्ग) भर्ती परीक्षा SEDT19
2.1 व्यायाम
2.3 कृषि
3. लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत सहायक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) विषय विज्ञान भर्ती परीक्षा SEAT19
5. लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत शिक्षक अंग्रेजी माध्यम भर्ती परीक्षा SETE2019
7. लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत व्याख्याता (अंग्रेजी)(ई एवं टी संवर्ग) भर्ती परीक्षा (SELE19
CG Shikshak Bharti 2022 सीधी भर्ती के लिए पात्रता की शर्ते :-
सीधी भर्ती में आवेदक को निम्नलिखित शर्ते पूरी करनी होंगी,
Cg Shikshak Bharti 2022 उम्र सीमा:
01 जनवरी, 2022 को न्यूनतम उम्र 21 वर्ष पूरी होना चाहिये तथा 35 वर्ष की उम्र पूरी न की हो ।
यदि आवेदक अनुसूचित जातियों(SC), अनुसूचित जनजातियों(ST) या अन्य पिछड़े वर्गों(OBC गैर-क्रीमी लेयर) का हो, तो उच्चतर उम्र सीमा अधिकतम 5 वर्ष तक शिथिलनीय होगी;
छ०ग० सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्ति के लिये विशेष उप-बंध) नियम, 1997 के उप-बंधों के अनुसार महिला आवेदकों के लिए, उच्चतर उम्र सीमा अधिकतम 10 वर्ष तक शिथिलनीय होगी;
निःशक्त आवेदकों को सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के हिसाब से अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जायेगी;
ऐसे आवेदकों के संबंध में भी, जो छत्तीसगढ़ शासन के कर्मचारी हों अथवा रह चुके हों, नीचे विनिर्दिष्ट की गई उम्र सीमा और शर्तों के अध्यधीन रहते हुए, उच्चतर उम्र सीमा शिथिलनीय होगी:
ऐसा आवेदक, जो स्थायी या अस्थायी शासकीय सेवक हो, 38 वर्ष से अधिक उम्र का नहीं होना चाहिये;
ऐसा आवेदक, जो अस्थायी रूप से पद धारण कर रहा हो और किसी अन्य पद के लिये आवेदन कर रहा हो, 38 वर्ष से अधिक उम्र का नहीं होना चाहिए। ये रियायत, कार्यभारित कर्मचारियों, आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों और परियोजना कार्यान्वयन समितियों में कार्यरत कर्मचारियों को भी अनुज्ञेय होगी;
ऐसा आवेदक, जो "छंटनी किया गया शासकीय सेवक" हो, उसे अपनी उम्र में से उसके द्वारा पूर्व में की गई संपूर्ण अस्थायी सेवा की अधिकतम 7 वर्ष तक की कालावधि, भले ही वह कालावधि एक से अधिक बार की गई सेवाओं का योग हो, कम करने के लिये अनुज्ञात किया जायेगा, परन्तु इसके परिणामस्वरूप जो उम्र निकले, वह उच्चतर उम्र सीमा से 3 वर्ष से अधिक न हो। स्पष्टीकरण:-"छंटनी किये गये शासकीय सेवक" से अभिप्रेत है, ऐसा व्यक्ति जो इस राज्य की अथवा किन्हीं भी संघटक इकाईयों की अस्थाई शासकीय सेवा में कम से कम
माह की समय अवधि तक निरंतर रहा हो और जिसे किसी भी निजी रोजगार कार्यालय में अपना पंजीयन कराने अथवा शासकीय सेवा में नियोजन के लिए अन्यथा आवेदन करने की दिनांक से अधिक से अधिक तीन वर्ष पूर्व स्थापना में कमी किये जाने के कारण सेवोन्मुक्त किया गया हो।
ऐसा आवेदक, जो भूतपूर्व सैनिक हो, उसे अपनी उम्र में से उसके द्वारा पूर्व में की गई संपूर्ण प्रति-रक्षा सेवा की समय अवधि कम करने के लिए अनुज्ञात किया जायेगा, परन्तु इसके परिणाम-स्वरूप जो उम्र निकले, वह उच्चतर उम्र सीमा से तीन वर्ष से अधिक न हो। स्पष्टीकरण:-"भूतपूर्व सैनिक" से अभि-प्रेत है, ऐसा व्यक्ति जो निम्नलिखित प्रवर्गों में से किसी एक प्रवर्ग का हो एवं जो भारत सरकार के अधीन कम से कम छः माह की समय अवधि तक निरंतर नियोजित रहा हो एवं जिसे किसी भी निजी रोजगार कार्यालय में अपना पंजीयन कराने अथवा शासकीय सेवा में नियोजन हेतु अन्यथा आवेदन करने की तारीख से अधिक से अधिक तीन वर्ष पूर्व मितव्ययिता इकाई की सिफरिशों के फलस्वरूप अथवा स्थापना में सामान्य रूप से कमी किये जाने के कारण छंटनी किया गया हो या जिसे अतिशेष (सरप्लस) घोषित किया गया हो:
a.ऐसे भूतपूर्व सैनिक, जिन्हें समय से पूर्व सेवानिवृत्ति रियायतों के अधीन निर्मुक्त कर किया हो;
b.ऐसे भूतपूर्व सैनिक, जिन्हें दुबारा से नामांकित किया हो,और जिन्हें
(क) अल्पकालीन वचन-बंध समयअवधि पूर्ण हो जाने पर;
(ख) नामांकन की शर्तेपूर्ण हो जाने पर, सेवोन्मुक्त करदिया गया हो।
c.ऐसे भूतपूर्व सैनिक (सैनिक और असैनिक), जिन्हें उनकी संविदा पूरी हो जाने पर सेवा से मुक्त किया गया हो
CG Shikshak Bharti 2022 सीधी भर्ती के लिए शैक्षणिक पात्रता की शर्ते :-
सीधी भर्ती में आवेदक को निम्नलिखित शैक्षिक योग्यता शर्ते पूरी करनी होंगी,
Cg Shikshak Bharti 2022 न्यूनतम शैक्षणिक अर्हतायें:- आवेदक के पास सेवा के लिये निम्न-आनुसार न्यूनतम शैक्षिक अर्हताएँ होना आवश्यक है:
1.सहायक शिक्षक
न्यूनतम 50 % अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (अथवा इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा-शास्त्र(चाहे किसीभी नाम से जाना जाता हो) में द्विवर्षीय डिप्लोमा हो
अथवा न्यूनतम 45 % अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा-शास्त्र (चाहे उसे किसीभी नाम से जाना जाता हो) में द्विवर्षीय-डिप्लोमा हो, जो राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानदण्ड एवं क्रियाविधि) नियम, 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो।
अथवा न्यूनतम 50 % अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा-शास्त्र (B.Ed.) में चार वर्षीय स्नातक हो,
अथवा न्यूनतम 50 % अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा-शास्त्र (विशेष शिक्षा-शास्त्र) में द्विवर्षीय-डिप्लोमा हो,
अथवा स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा-शास्त्र (चाहे उसे किसीभी नाम से जाना जाता हो) में द्विवर्षीय-डिप्लोमा हो
अथवा न्यूनतम 50 % अकों के साथ स्नातक और B. Ed. अर्हता (राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक हो) भी कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिये शिक्षक के रूप में पात्र रहेंगे परन्तु यह कि उसे नियुक्ति के पश्चात् राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त प्राथमिक शिक्षा-शास्त्र में छः महीने के एक विशेष कार्यक्रम पूरा करना होगा। तथा
राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा इस प्रयोजन के लिए जारी किये गये मार्गदर्शी सिद्धांतो के अनुसार समुचित सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (T.E.T.) में पास।
2.1 टीप:-उच्चतर माध्यमिक या समकक्ष परीक्षा विज्ञान विषय के साथ उपरोक्त माप-दण्ड में पास होना आवश्यक होगा। कृषि विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा पास करने पर उसे विज्ञान विषय में मान्य किया जायेगा। व्यवसायिक शिक्षा मंडल से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा पास आवेदक को पात्रता नहीं होगी।
2.2 टीप:-सहायक शिक्षक अंग्रेजी माध्यम के पदों के लिए आवेदक को अंग्रेजी माध्यम से उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) परीक्षा पास होना आवश्यक होगा तथा शेष मापदण्ड उक्त बिंदु 2.(1) सहायक शिक्षक के लिए निर्धारित अनुसार होना आवश्यक है।
2.3 टीप:-सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ के परिपत्र क्रमांक F 13-55/2012/20तीन रायपुर दिनांक 10/01/2013 के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजातियों को D.ed एवं TET से नियुक्ति के समय छूट रहेगी।
2.4 टीप:-सहायक शिक्षक के पद के लिए कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन हेतु TET पास होना आवश्यक है।
2.शिक्षक
स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा-शास्त्र (चाहे किसीभी नाम से जाना जाता हो) में द्विवर्षीय डिप्लोमा हो
अथवा न्यूनतम 50 % अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा (B.ed.) में एक वर्षीय स्नातक हो
अथवा न्यूनतम 45 % अंकों के साथ स्नातक और शिक्षा (B.ed.) में 1 वर्षीय स्नातक, जो इस संबंध में समय-समय पर जारी किये गये राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानदण्ड और क्रियाविधि) विनियमों के हिसाब से प्राप्त किया गया हो।
अथवा न्यूनतम 50 % अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या इसके समकक्ष और चार वर्षीय BA/BSC B.ed. हो
अथवा न्यूनतम 50 % अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय B.Ed.(विशेष शिक्षा)
राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा इस प्रयोजन के लिए जारी किये गये मार्गदर्शी सिद्धांतो के अनुसार समुचित सरकार से आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में पास ।
उपरोक्त स्नातक के लिए उपाधि में स्नातक के विषय निम्नानुसार रहेगा :-
टीपः-1. सरल कमांक 4 एवं 5 में उल्लेखित विषय हेतु बी.एड./डी.एड. एवं टी.ई.टी. की अर्हता आवश्यक नही होगी।
टीप:-2. शिक्षक अंग्रेजी माध्यम के पदों हेतु अभ्यर्थी को अंग्रेजी माध्यम से स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा।
टीप:-3. सरल क्रमांक 1 से 3 में उल्लेखित विषय के शिक्षक के पद हेतु कक्षा छठवीं से आठवीं तक अध्यापन हेतु टी.ई.टी. उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
(3) सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) :-
जीव विज्ञान अथवा गणित विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा पास होना अनिवार्य ।
(4) व्याख्याता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से द्वितीय श्रेणी में निम्नलिखित विषयों में से किसी 1 विषय में स्नातकोत्तर / समकक्ष और B. ed.
Cg Shikshak Bharti 2022 से संबंधित अन्य नियम व शर्ते विभागीय निर्देश पत्रिका में पढे
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.